नागलोक में भाजपा के बोखी शक्ति-केन्द्र कार्य विस्तार योजना में समीलित हुई लोकसभा सांसद गोमती साय

Advertisements
Advertisements

बूथ जीत कर चुनाव जीतने का दिया मन्त्र

समदर्शी न्यूज़ ब्युरो, जशपुर/फरसाबहार

भाजपा के प्रदेशव्यापी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने शनिवार को नागलोक विकासखंड फरसाबहार के अंतर्गत मण्डल पंडरीपानी के ग्राम पंचायत बोखी शक्ति-केन्द्र में कार्य विस्तार योजना के लिए पहुंचकर बूथ कार्यकर्त्ताओ से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत हमें राज्य सरकार की विफलताएं, वादाखिलाफी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचना है तथा उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि बूथ से ही जीत की शुरुआत होती है अगर आप बूथ जीत गए तो चुनाव में आपकी जीत निश्चित है।

कार्य विस्तार बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, दीपक शर्मा, पंडरीपानी मंडल प्रभारी चरित दास, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार वेद प्रकाश भगत, पंडरीपानी मंडल अध्यक्ष देवशरण साय, प्रियांशु भगत, ऋषि यादव, पूर्व सरपंच सीमावारी पारस साय, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार अरविंद साय, घनश्याम यादव, अरविंदर साय, माइकल टोप्पो, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप भगत, मथुरा दास, कुमार यादव, घुरन राम, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य मायावती पैकरा, बलासुस, बनवारी यादव, शोब नाथ साय, ठाकुर प्रसाद, दिलीप साहू, विवेक साय, पूनमचन्द साय, बद्रीनाथ साय, जानकी बाई, गुलापी यादव आदि पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!