सियान जतन क्लीनिक योजना का जशपुर जिले में किया जा रहा संचालित, अब तक 44 बुजुर्गों का किया गया निः शुल्क उपचार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक जशपुर में सियान जतन क्लीनिक  योजना का संचालन 7 अप्रैल 2022 से  किया जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि क्लिनिक में  वृद्ध व्यक्तियों 60 या 60 वर्ष से अधिक उम्र बुजुर्गों का  निःशुल्क पंजीयन माह के प्रथम गुरुवार को किया जाता है ।

उन्होंने बताया कि क्लीनिक में निः शुल्क उपचार, औषधि वितरण, पंचकर्म शरीर की संसोधन चिकित्सा किया जाता है। अब तक 44 बुजुर्गों को इसका लाभ प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में सियान जतन योजना जशपुर जिले के 04 संस्था में संचालित है। जिसमें आयुष विंग जशपुर,स्पेशल थैरेपी पत्थलगांव, एवं बगीचा शामिल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!