मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात के चौथे दिन भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां तहसील परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नवस्थापित प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने में जुटी है। गांव आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने, इसके लिए ग्रामीणों और किसान के हित में कई अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के माध्यम से खेती-किसानी को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सुलभ हो रहे हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!