मेयर व एमआईसी सदस्यों ने घर पहुंच कर दिया निवास और जन्म प्रमाण पत्र

May 9, 2022 Off By Samdarshi News

मितान योजना के तहत आज 2 हितग्राहियों को घर पहुंचा कर दिया गया प्रमाण पत्र

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

मितान योजना के तहत रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत जन्म, मृत्यू, विवाह और निवास प्रमाण पत्र सहित 13 सेवाओं की घर पहुंच सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी मेयर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य एवं उपायुक्त ने 2 हितग्राहियों के घर पहुंच कर जन्म एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया।

मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना की शुरुआत की थी। यह योजना नगर निगम रायगढ़ में भी शुरू हो गयी है। शुरुआत में नगर निगम क्षेत्र के लिए दो मितान की नियुक्ति की गई है, जो जन्म, मृत्यू, विवाह एवं स्थाई निवास सहित 13 प्रकार की सेवाओं को घर पहुंचा कर हितग्राहियों को दे रहे हैं। आज सबसे पहले मि_ूमुड़ा निवासी श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर पत्नी श्रीमती शारदा ठाकुर को 28 अप्रैल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई थी। बच्ची का नाम उन्होंने किमाया रखा है। उन्होंने 14545 पर कॉल कर कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने आवेदन किया था। जन्म प्रमाण पत्र बनने के उपरांत मेयर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य श्री विकास ठेठवार, श्री शाखा यादव, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव ने घर पहुंच कर योजना के तहत जन्म पंजीयन प्रमाण पत्र दिया।

इसके बाद गांधीगंज बंसल ट्रांसपोर्ट निवासी श्री महेंद्र कुमार बंसल, पिता श्री बैजनाथ बंसल ने 14545 पर कॉल करके निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था। इस पर आज उन्हें मितान योजना के तहत मेयर श्रीमती काटजू, एमआईसी सदस्य, उपायुक्त एवं निगम के अधिकारियों और मितान ने उनके घर पहुंच कर उन्हें निवास प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर योजना के सहायक नोडल श्री ऋषि राठौर व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लाभार्थियों ने शासन की पहल को सराहा

प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने शासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से घर बैठे ही विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल रहा है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की होम डिलीवरी हो रही है। इससे निश्चित तौर पर नागरिकों के मेहनत और समय की बचत होगी।