सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस एवं कुनकुरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

घटना के फरार एक सह आरोपी की तलाश जारी

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों विशाल भगत एवं विनोद विश्वकर्मा के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 124/2022 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया पार्वती भगत उम्र 52 वर्ष निवासी तेतरटोली जशपुर ने दिनांक 27 अप्रैल 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अपनी लड़की के ईलाज हेतु होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी ले गई थी और दिनांक 27 अप्रैल 2022 को अपनी लड़की का ईलाज कराकर वापस घर आई तो देखी कि उसके घर का ताला टुटा हुआ था तथा घर के अंदर में अलमारी में रखा सामान 1 नग मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, 1 नग लेनोवो कंपनी का टैबलेट, 1 नग पॉवर बैंक एवं नगदी रकम 10 हजार को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से प्रकरण के संदेही विशाल भगत एवं विनोद विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो उक्त अपराध को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किये। आरोपी विशाल भगत के कब्जे से चोरी किया हुआ 01 नग लेनोवो कंपनी का टैबलेट तथा आरोपी विनोद विश्वकर्मा से चोरी का नगदी रकम 200 रू. जप्त किया गया, चोरी किया गया शेष आभूषण को एक अन्य आरोपी को देना बताये जो फरार है। आरोपी विशाल भगत उम्र 19 साल निवासी भागलपुर जशपुर, विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी बाधरकोना जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 09 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक 596 शोभनाथ सिंह, आरक्षक 515 अशोक कंसारी, थाना कुनकुरी से आरक्षक 59 नंदलाल यादव एवं सायबर सेल से आरक्षक 634 सोनसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
error: Content is protected !!