जल जीवन मिशन के अंतर्गत जशपुर जिला मे अब तक 402 पारा, महोहल्ले एवं टोलों में सोलर ड्यूल पंप किया गया स्थापित

May 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला में अब तक 172 ग्राम पंचायतों के कुल 402 पारा, महोहल्ले एवं टोलों में पेयजल हेतु सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जा रही है। यह योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी एवं क्रेडा विभाग द्वारा लगाया जाता है। इस योजना के द्वारा प्रति संयंत्र से 40-50 परिवारों को शुद्ध पेयजल उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। ताकि ग्रामों में निवास कर रहे परिवारों को पानी की समस्या दूर हो तथा उन्हे शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।

इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ओरडीह के मेनबस्ती में जल जीवन मिशन आंतर्गत 48 परिवारों को शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है। अब परिवारों की पेयजल की समस्या दूर हो गई और उन्हें शुद्ध पेयजल मिल रहा है।