केंद्रीय विद्यालय जशपुर में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑफलाइन मोड पर पंजीकरण 18 मई तक

केंद्रीय विद्यालय जशपुर में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑफलाइन मोड पर पंजीकरण 18 मई तक

May 11, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

केंद्रीय विद्यालय जशपुर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी 2022 प्रातः 10.00 बजे से 13 अप्रैल 2022 सांय 7.00 बजे तक किया गया था। ऑनलाइन पंजीकरण में एससी वर्ग एवं ओबीसी वर्ग में निर्धारित सीट से कम आवेदन प्राप्त हुये थे। जिसके लिए 12 मई से 18 मई 2022 तक ऑफलाइन मोड द्वारा पंजीकरण पुनः किया जाएगा। इच्छुक अभिभावक विद्यालय में सुबह 08.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आकर पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च 2022 को 6 वर्ष एवं अधिकतम आयु 8 वर्ष होनी चाहिए। प्रवेश से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर 9200252927 पर संपर्क कर सकते हैं तथा प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही प्रवेश प्रभारी, प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं। अभिभावकों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाए और 18 मई 2022 दोपहर 2.00 बजे तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।