भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने दी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं, कहा- छत्तीसगढ़ की बेटियों और बेटों ने किया गौरवान्वित- विष्णुदेव साय

Advertisements
Advertisements

जिन्हें आशानुकूल परिणाम नहीं मिल पाया वे पुनः मेहनत करते हुए अवसर का इंतजार करें निश्चित ही सकारात्मक और आशानुकूल मिलेगा परिणाम

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं  के नतीजे जारी होने पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बेटियों और बेटों ने प्रतिवर्ष की भांति गौरवान्वित कर दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियां रायगढ़ की सुश्री कुंती साव ने 12वीं में और कांकेर की सुश्री सोनाली बाला ने 10 वीं में तमाम अभाव और विपरीत परिस्थितियों के बीच टॉप कर बता दिया कि छत्तीसगढ़ की बेटी किसी से कम नहीं हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सभी टॉपर्स और उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षकों और पालकों को भी बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की मेहनत शिक्षकों के प्रयास और पालकों के सहयोग से ऐसे परिणाम छत्तीसगढ़ के भविष्य को गढ़ते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने उन छात्र-छात्राओं से जिनके परिणाम आशानुकूल नहीं आये हैं से अपील करते हुए कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं। यह कोई अंतिम अवसर नहीं हैं, जीवन में अनेक अवसर आते हैं और हर किसी को आशानुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होता पर अवसर जरूर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें आशानुकूल परिणाम नहीं मिल पाया वे पुनः मेहनत करते हुए अवसर का इंतजार करें निश्चित ही सकारात्मक और आशानुकूल परिणाम मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि एक-एक छात्र औऱ छात्रा छत्तीसगढ़ का भविष्य हैं और छत्तीसगढ़ का भविष्य हर परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ को गढ़ने आगे बढ़ने तैयार रहेगा यही छत्तीसगढ़ की अपेक्षा हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!