जांजगीर चाम्पा जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत 5 बालक-बालिकाओं को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

Advertisements
Advertisements

जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा गुम हुये बालक-बालिकाओं को बरामद करने के लिये किया गया है ऑपरेशन मुस्कान अभियान प्रारम्भ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

दिनांक 13 मई 22 से जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा जिले के थाना चौकी क्षेत्र में गुम हुये बालक-बालिकाओं को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान अभियान प्रारम्भ किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थानों/चौकी मे दर्ज बालक-बालिकाओं के प्रकरणों का निराकरण करने विशेष टीम तैयार किया गया है, लगातार गुम बालक-बालिकाओं को बरामद किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 मई 22 एवम 15 मई 22 को थाना पामगढ़, नवागढ़, चाम्पा, बाराद्वार तथा शिवरीनारायण क्षेत्र में गुम हुये 1-1 प्रकरण के नाबालिग़ बालक-बालिकाओं को बरामद किया गया। गुम बालक-बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुम बालक-बालिकाओं को बरामद करने से परिजनों द्वारा अपने बच्चों को देखकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है.

जिले के गुम बालक-बालिकाओं के सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान की कार्यवाही को जिले में निरंतर जारी रखकर गुम बालक-बालिकाओं को बरामद करने की कार्यवाही किया जा रहा है।  इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चाम्पा के नेतृत्व में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, थाना पामगढ़, नवागढ़, चाम्पा, बाराद्वार, शिवरीनारायण तथा सायबर सेल के अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!