जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना/चौकी के प्रधान लेखकों की ली गई बैठक

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक द्वारा गुंडा बदमाशों की निरंतर चेकिंग करने तथा उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 15 मई 2022 को जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में सभी थाना/ चौकी के प्रधान आरक्षक लेखकों का बैठक लिया गया। बैठक में सभी थाना/चौकी प्रभारी वर्चुअल बैठक में शामिल हुये। बैठक में प्रधान आरक्षक लेखक को थानों में रखे जाने वाले सभी रजिस्टरों में सही समय पर इंद्राज करने निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा गुंडा बदमाशों की निरंतर चेकिंग करने तथा उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने निर्देशित किया गया।

थानों में रखे सभी तख्तियों पर सही जानकारी लेख करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में थानों में बने बंदीगृह की एवं थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रधान लेखकों को पुराने व नष्टीकरण योग्य दस्तावेजों को विधिवत शीघ्र नष्ट कराने निर्देश दिया गया। इस बैठक में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, रीडर उपनिरीक्षक रामकुमार पटेल, सीसीटीएनएस शाखा प्रभारी प्रधान आरक्षक राकेश खाखा एवं सायबर सेल के अधिकारी कर्मचारी तथा सभी थाना/चौकी के प्रधान आरक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!