जांजगीर-चांपा पुलिस ने की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 468 वाहन चालकों पर कार्यवाही

May 15, 2022 Off By Samdarshi News

कुल 468 वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत हुई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं यातायात नियमों के पालन कराने लगातार जिले के प्रत्येक थाना/चौकी तथा यातायात शाखा द्वारा द्वारा आम नागरिकों को नियमों के बारे में अवगत कराया जा जा रहा है।

दिनांक 15 मई 22 को सभी थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस को मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 468 वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही कर 147100/- एक लाख सैंतालीस हज़ार एक सौ रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया।

245 वाहन चालकों में खिलाफ प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालकों पर 78,200/- रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

जांजगीर-चांपा जिले के शहरों मे बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से सुगम एवम् सुरक्षित यातायात हेतु आम जनता से  यातायात नियमों का पालन करने  तथा  वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, हेलमेट लगाकर ही चलाने तथा नो पार्किंग, आम रास्ते में वाहन खड़ी ना करने अपील किया गया।

यह कार्यवाही यातायात पुलिस जांजगीर-चाम्पा एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा किया गया।