नवविवाहिता पत्नी को आत्महत्या करने हेतु उत्प्रेरित करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, आरोपी अपने पत्नी के चरित्र पर शंका कर अक्सर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था

May 15, 2022 Off By Samdarshi News

थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 165/2022 धारा 306 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक कुंज बिहारी चौहान ने दिनांक 1 अप्रैल 2022 को थाना पत्थलगांव में सूचना दिया कि उसकी रिश्तेदार 24 वर्षीय नवविवाहिता अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जांच पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवं मर्ग क्रमांक 21/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों से पूछताछ किया गया,  जांच में पाया गया कि आरोपी संजय चौहान अपनी नवविवाहिता पत्नी के चरित्र पर शंका करता था एवं शराब पीकर अक्सर उसके साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट कर प्रताड़ित करता था। दिनांक 1 अप्रैल 2022 के प्रातः में मृतिका शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर अपने घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी से पूछताछ में भी नवविवाहित  पत्नी को लगातार प्रताड़ित करने के तथ्यों को  प्रमाणित पाया गया। आरोपी संजय चौहान उम्र 29 साल निवासी चिडरापारा थाना पत्थलगांव का कृत्य धारा 306 भादवि का पाए जाने पर उसे दिनांक 15 मई  2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्रधान आरक्षक 375 प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक 600 मोरिस किस्पोट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।