नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

श्रीमती अनिता डहरिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिले में भी विगत दिवस को आयोजित हुआ है। जिला विधिक सेवा प्राधिरण के सचिव श्री महेश राज ने बताया कि इस दौरान प्री लिटिगेशन के मामले तथा न्यायालय में लंबित मामले रखे गये है तथा पूरे जिले में 08 खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिसमें से खण्डपीठ कमांक 1 श्रीमती अनिता डहरिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर खण्डपीठ कमांक 02 श्री अजीत कुमार राजभानू अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुनकुरी खण्डपीठ कमांक 03 श्री के.पी.सिंह भदौरिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर, खण्डपीठ कमाक 04 श्रीमान् डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर , खण्डपीठ कमांक 05 श्री अनिल चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जशपुर रहे एवं खण्डपीठ 06कमाक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेटं प्रथम श्रेणी कुनकुरी खण्डपीठ कमांक 07 श्री उमेश कुमार भागवतकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव, खण्डपीठ कमांक 08 श्री सचिन पॉल टोप्पो, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बगीचा रहे। तहसील मुख्यालयों में भी खण्डपीठों का गठन कर मामलों का निराकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कुल प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की संख्या 3347 प्रस्तुत किया गया था। जिसमें 1630 प्ररकणों का निराकरण किया गया और प्री-लिटिगेशन मामले में राशि 116193 की वसूली की गई। नियमित प्रकरणों में कुल 574 मामले रखे गये थे। जिसमें 422 प्रकरणों का निराकरण किये गये एवं 4272875 विभिन्न मदों से निराकृत किये गये। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामले निपटाये जाने का लाभ यह होता है कि पक्षकारों के संबंध मधुर बने रहते है अतः इस अवसर का लाभ उठाया जाना चाहिए। पक्षकार दूर बैठकर भी आनलाईन के माध्यम से भी लोक अदालत का लाभ उठा सकते है। यदि कोई पक्षकार किसी भी कारण से न्यायालय आने में या आन लाईन समझौता करने में असमर्थ है तो ऐसी परिस्थिति में प्राधिकरण,जशपुर के नम्बर 07763-220105 पर काल करके बता सकता है, उसे आवश्यक सुविधा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध करा दी जावेगी।

Advertisements
error: Content is protected !!