प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं से पीड़ित 9 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता राशि
September 22, 2021आरबीसी 6-4 के तहत 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जगदलपुर , कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं के कारण 09 पीड़ित परिवारों को 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
बस्तर विकासखण्ड के ग्राम नारायणपाल के निवासी जगत की मृत्यु इन्द्रावती नदी के पानी में डूबने से, ग्राम सुधापाल के निवासी खीती मौर्य की मृत्यु सांप काटने से, ग्राम कुम्हली के निवासी चैतुराम की मृत्यु केनाल नाला के पानी में डूबने से, ग्राम मधोता के निवासी नेहालिका की मृत्यु सांप काटने से, ग्राम बडेचकवा के निवासी नीलूराम की मृत्यु इन्द्रावती नदी पानी में डूबने से, ग्राम बडेचकवा के गुडडी की मुत्यु सांप काटने से, ग्राम देवड़ा के निवासी आशीष की मृत्यु सांप काटने से, इसी तरह विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के निवासी रतुराम की मृत्यु इन्द्रावती नदी पानी में डूबने से, ग्राम मारडूम के निवासी मिड़को की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि उनके परिजनों को दी गई है।