पंचतत्व में विलीन हुआ युद्धवीर का पार्थिव शरीर, जशपुर अंचल शोकमग्न

September 22, 2021 Off By Samdarshi News

राजकीय सम्मान के साथ बांकी नदी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार

छोटू बाबा अमर रहे, जय जूदेव के घोष के साथ निकली अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा के मार्ग में लोगो ने दी नम आंखों से विदाई

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर, दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव की अंतिम यात्रा विजय विहार पैलेस से अपने निर्धारित समयानुसार बांकी नदी मुक्तिधाम के लिये निकली। मार्ग में समर्थकों एवं नगरवासियों सहित जशपुर अंचल के लोगो द्वारा नम आंखो से विदाई देते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। अंतिम यात्रा के मार्ग में लोग सड़क के दोनो ओर अंतिम दर्शन के लिये हजारों की संख्या में खड़े थे। श्रद्धांजलि देने के उपरांत लोग अंतिम यात्रा में सम्मिलित होते गये।

अंतिम यात्रा के मुक्तिधाम पहूंचने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव को अंतिम विदाई दी गई। छोटू बाबा अमर रहे, जय जूदेव का घोष पूरे जशपुर में दिन भर गूंजता रहा। मुक्तिधाम में उनकों मुखाग्नि उनके भतीजे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने दी। मुक्तिधाम में उन्हे अंतिम विदाई देने आये समस्त जनप्रतिनिधियों, समर्थकों, नगरवासियों ने उन्हे सामुहिक रूप से श्रद्धांजलि देते हुए उनके आत्मा की शांती के लिये प्रार्थना की।

उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने के लिये छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव यूडी मिंज, विधायक विनय भगत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, विधायक शिवरतन शर्मा, प्रेमप्रकाश पांडेय, सांसद रेणुका सिंह, सांसद गोमती साय, सांसद अरुण साव, सांसद जांजगीर चांपा जी.आर. अजगले, विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार, पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैंकरा, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर आदि भी जशपुर पहूंचे।

स्थानीय जनप्रतिनिधि कृष्ण कुमार राय, गणेश राम भगत, नंद कुमार साय, श्रीमती रायमुनी भगत, श्रीमती शारदा प्रधान, नरेश नंदे, ओमप्रकाश सिंहा, नितिन राय, देवधन नायक, दीपक चौहान, सरवर फैजान खान, विजय सहाय, मनोज सागर यादव, निलेश सिंह राजन, विकास यादव, सेराज खान आदि भी अंतिम यात्रा में सम्मिलित रहे।