मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 मई को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात, बीजापुर जिले के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत 20 मई को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटेडोंगर, मर्दापाल एवं भानपुरी में आमजन से रूबरू होने के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारी की बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 मई को सुबह 10 बजे बीजापुर जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा करने के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री 11.05 बजे बीजापुर से हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री यहां आमजनता से भेंट-मुलाकात, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीडबैक लेने के बाद कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम मर्दापाल में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात बस्तर विकासखण्ड के ग्राम भानपुरी में अपरान्ह 4 बजे से 4.45 बजे तक जनसामान्य से भेंट-मुलाकात एवं शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने के बाद वहां से हेलीकाप्टर से शाम 5.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!