मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार, आरोपी से 5 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई जप्त,

Advertisements
Advertisements

थाना कुनकुरी में आरोपी बाबूलाल सोरेन निवासी सरडीह (बगीचा) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध,

आरोपी मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से तस्करी कर बगीचा क्षेत्र की ओर ले जा रहा था, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी    

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 20 मई 2022 को प्रातः 4:00 बजे थाना कुनकुरी को मुखबीर से सूचना मिला कि 1 व्यक्ति होंडा मोटर सायकल में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुये कुनकुरी की ओर आ रहा है, इस सूचना पर थाना कुनकुरी से रात्रि गश्त पर निकले अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जयस्तंभ चौक कुनकुरी में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी.

 इस दौरान तपकरा रोड से आ रहे होंडा मोटर सायकल के चालक बाबूलाल सोरेन को रोककर उसके वाहन के पीछे रखे प्लास्टिक बोरा को गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 5 किलो कीमती रू. 50,000 /- मिलने पर जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त सोल्ड मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी बाबूलाल सोरेन उम्र 40 वर्ष निवासी सरडीह थाना बगीचा को दिनांक 20 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामजी साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक 184 परमजीत सिंह, आरक्षक 430 जितेन्द्र गुप्ता, आरक्षक 59 नंदलाल यादव, आरक्षक 178 विनोद तिर्की, आरक्षक 331 अरविन्द पैंकरा, आरक्षक 558 तुलसी रात्रे, आरक्षक 680 चंद्रशेखर बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!