रंजिशवश युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को दुलदुला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

आरोपीगणों द्वारा अपने पुत्र को मृतक के द्वारा गायब करने या उसके साथ किसी प्रकार की घटना घटित करने की शंका पर वारदात को दिया था अंजाम

थाना दुलदुला में आरोपीगणों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 506(बी), 34 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 44/2022 हुआ पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोहर तिर्की उम्र 80 साल निवासी विपतपुर थाना दुलदुला ने दिनांक 3 मई 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 अप्रैल 2022 को इसका लड़का मेलप्रकाश तिर्की उम्र 40 साल अपने चचेरा भाई प्रभूसाय के साथ मेहमानी में पहाड़कोना (झारखंड) गये थे, उसी रात्रि में मेलप्रकाश तिर्की अकेले अपने घर वापस आया और प्रभू साय घर नहीं आया था।

उसके दूसरे दिन प्रभू साय के परिजन उसका पता-तलाश करते हुये मेलप्रकाश तिर्की के पास गये तो वह उन्हें बताया कि प्रभू साय पहाड़कोना (झारखंड) मेहमानी घर से बिना बताये कहीं चला गया, उसके 2-3 दिवस बाद प्रभू साय के परिजन पहाड़कोना (झारखंड) जाकर उसका पता-तलाश किये कोई पता नहीं चला। दिनांक 1 मई 2022 को प्रातः 9:00 बजे लगभग प्रभू साय के परिजन बस्ती के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर मेलप्रकाश के उपर प्रभू साय का हत्या या मौत कर पहाड़ में छिपा दिया है का शंका करने पर अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर पहाड़कोना जंगल में प्रभू साय का खोजबीन किये, कोई पता नहीं चला।

दिनांक 2 मई 2022 को पहाड़कोना से मेलप्रकाश वापस घर आ गया तो प्रभूसाय के घरवाले हेरमन, जोर्ज, जोहन कुजूर, विक्टोर टोप्पो, लेमेक बरवा, होमन तिर्की, जोहन कुजूर, ओबेद सलिम तिर्की प्रार्थी के सामने पूछताछ किये और प्रभू साय को कुछ कर दिया है, कहकर मेलप्रकाश के उपर लाठी डंडा से कई बार वारकर हत्या कर दिये। आरोपीगण मिलकर प्रार्थी को डरा-धमकाकर मेलप्रकाश तिर्की का हत्या का जिम्मा लेने के लिये बोला गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 302, 506(बी), 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण विवेचना दौरान थाना दुलदुला द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पता-तलाश कर प्रकरण के सभी आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये। आरोपीगण 1-हेरमन तिर्की उम्र 60 साल, 2-जोर्ज तिर्की उम्र 30 साल, 3-लेमेक बरवा उम्र 37 साल निवासी विपतपुर सुगाकोना, 4-होमेन तिर्की उम्र 40 साल निवासी विपतपुर भेलवाटोली, 5-जोहन कुजूर उम्र 45 साल निवासी गांगीमुंडा थाना दुलदुला, 6-विक्टोर टोप्पो उम्र 50 साल निवासी झरगांव, 7-आबेद मिंज उम्र 40 साल निवासी विपतपुर डीपाटोली थाना दुलदुला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 20 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, प्रधान आरक्षक16 धलेश्वर यादव, आरक्षक 709 योगेश भगत, आरक्षक 506 आनंद खलखो, आरक्षक715 अजीत मिंज, आरक्षक 694 राजेश गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!