मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सहज अंदाज : कका, काकी के लिए बिंदी लेते जाइये, इतना सुनते ही मुख्यमंत्री बोले “लाओ भई बिंदी, सिंदूर और मेहंदी भी दो”

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लगातार सहज अंदाज में नजर आ रहे हैं । वह ग्रामीणों के बीच पहुंचकर इतनी सहजता से मिलजुल रहे हैं कि सभी उनके मुरीद हो गए हैं । ऐसा ही एक नजारा चित्रकूट विधानसभा के बड़े किलेपाल में देखने को मिला जब मुख्यमंत्री हाट बाजार देखने पहुँचे तो वहां चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले बसंत राय ने आवाज लगाकर मुख्यमंत्री को रोक लिया..बसंत ने आवाज दी…कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। इतना सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए और रुककर कहा ‘लाओ भई बिंदी, सिंदूर और मेहंदी भी दो’ । मुख्यमंत्री ने दुकानदार और उनकी पत्नी को को भेंट स्वरूप  राशि भी सौंपी ।

इसके बाद जब भेंट मुलाकात कार्यक्रम में चौपाल लगी तो मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को दिखाते हुए कहा कि देखिये आज आपके हाट बाजार में घूमने गया तो वहां से अपने धर्म पत्नी के लिए ये बिंदी , सिंदूर और मेहंदी लेकर जा रहा हूं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!