वन धन विकास योजना ने बदली अंजना की तकदीर, 6 महीने में ही कमाए ढाई लाख रूपए

May 24, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा के अंतर्गत बड़े किलेपाल ग्राम की रहने वाली अंजना बघेल के पास छः महीने पहले तक रोजगार का कोई साधन नहीं था । अंजना बघेल कुछ नया करने के बारे में सोच रही थी और उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की वन धन विकास योजना के बारे में पता चला। अंजना बघेल ने गांव की ही 10 महिलाओं के साथ अपना एक स्व सहायता समूह बनाया और वन धन विकास योजना के अंतर्गत लघु वनोपजों का संग्रहण एवं प्रसंस्करण कर उसे बाजार मूल्य पर बेचने लगी। बीते छः माह के भीतर ही लघु वनोपजों का विक्रय कर अंजना एवं उनकी महिला स्व सहायता समूह को 02 लाख 50 हजार रूपए की आय हो चुकी है। अंजना इस बात से खुश हैं कि वन धन विकास योजना की वजह से उनके जैसे कई बेरोजगारों को नया रोजगार मिला है और न सिर्फ रोजगार मिला है बल्कि आर्थिक स्वावलंबन का दायरा भी बढ़ा है। आज चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल गांव में अंजना बघेल ने अपनी बातों को खुलकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सामने रखा और छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अंजना ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।