जशपुर पुलिस के “विश्वास अभियान” से 50 नग गुम मोबाईल फोन मिले उनके वास्तविक धारकों को
May 25, 2022जशपुर पुलिस द्वारा “विश्वास अभियान” के अंतर्गत गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु अनुभागवार बनाई गई थी कुल चार टीम,
गुम मोबाईल की वापसी के दौरान लोगों को सायबर अपराध से बचने की भी दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के अंतर्गत आम जनता के गुम मोबाईल का आवेदन पत्र/रिपोर्ट जिले के सभी थाना/चौकी में प्राप्त हुये थे। सायबर सेल जशपुर द्वारा विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त गुम मोबाईल के आवेदन पत्र/रिपोर्ट का संकलन किया गया और उन्हें ढूंढकर बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर सायबर सेल जशपुर द्वारा गुम मोबाईल फोन का डाटा टेलीकॉम प्रदाता कंपनी से प्राप्त किया गया और सभी गुम मोबाईल की बरामदी हेतु अनुभागवार 4 टीमें गठित की गई थी
उक्त गठित टीम के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये थाना जशपुर क्षेत्र से 15 नग, थाना कुनकुरी क्षेत्र से 15 नग, थाना तुमला क्षेत्र से 3 नग, थाना बगीचा क्षेत्र से 3 नग, थाना कांसाबेल क्षेत्र से 8 नग, थाना दुलदुला क्षेत्र से 2 नग, थाना पत्थलगांव क्षेत्र से 3 नग, थाना तपकरा क्षेत्र से 1 नग कुल 50 नग मोबाईल फोन बरामद किया गया है। उक्त मोबाईल फोन को उनके धारकों को आज दिनांक 25 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा वापस किया गया। गुम मोबाईल की वापसी दौरान लोगों को विभिन्न सायबर अपराध से बचने की जानकारी दी गई। इस दौरान एस.डी.ओ.पी. जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
गुम मोबाईल फोन को बरामद करने में सायबर सेल के उपनिरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक 87 हरिशंकर राम, प्रधान आरक्षक 241 निर्मल बड़ा थाना दुलदुला, प्रधान आरक्षक 184 परमजीत सिंह थाना कुनकुरी, आरक्षक 403 नंदलाल यादव थाना कुनकुरी, आरक्षक 685 मुकेश पाण्डेय थाना बगीचा, सायबर सेल आरक्षक 634 सुनसाय भगत, आरक्षक 699 अनिल सिंह एवं आरक्षक 80 संदीप साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।