31 मई को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस : बिलासपुर शहर के स्लम क्षेत्र में व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

समाज कल्याण विभाग द्वारा 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिससे जन सामान्य में धूम्रपान के विरूद्ध सकारात्मक वातावरण निर्मित हो सके। तम्बाकू या तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गाें में गंभीर बीमारियां परिलक्षित हो रही है, जो सभी के लिए चिन्ता का विषय है।

तंबाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के विरूद्ध व्यापक जनचेतना विकसित करने के लिए भारत माता वाहिनी एवं विभागीय कलाकारों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली, प्रचारित बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन तथा नशामुक्ति पाम्पलेट का वितरण नशा प्रभावित क्षेत्रों में एवं बिलासपुर शहर के स्लम क्षेत्र में व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!