सट्टा खेलाने वालों पर मानिकपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो अलग अलग प्रकरणों में दो सटोरियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

Advertisements
Advertisements

दोनों आरोपियों से सट्टा-पट्टी,पेन और नगद रकम जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिला में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 25 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लाकेश्वर दास पनिका सट्टा-पट्टी लिखकर रुपये पैसे का दांव लगा रहा है, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लाकेश्वर दास पनिका पिता कीर्तन दास पनिका उम्र 29 वर्ष सा. मुड़ापार बाई पास रोड चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से 1. एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख किया गया है,  2. एक नीला रंग का पेन 3. नगदी रकम 4,000/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. जिससे आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।

एक अन्य कार्यवाही के अंतर्गत मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर अजय यादव पर कार्यवाही करते हुए अजय यादव यादव पिता छबिलाल यादव उम्र 33 वर्ष सा. रामलीला मैदान के पीछे चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से 1. एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा-पटटी में लगा रकम लेख किया गया है,  2. एक लाल रंग का पेन,  3 नगदी रकम 3,000/- रूपये मिला। जिसको समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक लालन पटेल, सहायक उनि उपनिरीक्षक परमेश्वर सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक अशोक पाटले, आरक्षक श्याम भरोस यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!