मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का हुआ त्वरित पालन : दंतेवाड़ा कलेक्टर ने कटेकल्याण जाकर विद्युत सब स्टेशन, मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण

May 25, 2022 Off By Samdarshi News

दिव्यांग राजूराम के चेहरे पर आई मुस्कान, कलेक्टर ने सौंप 50 हजार रुपए का चेक, साथ ही दुकान का भी किया आबंटन

मुख्यमंत्री ने 23 मई को दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में भेंट-मुलाकात के दौरान की थी घोषणा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,  रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 23 मई को कटेकल्याण में भेंट मुलाकात के दौरान जन चौपाल में की गई घोषणाओं का जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा त्वरित पालन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कटेकल्याण जाकर आज विद्युत सब स्टेशन एवं मिनी स्टेडियम के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। जन चौपाल में मुख्यमंत्री से कटेकल्याण के राजूराम ने स्वरोजगार हेतु 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। जिसका त्वरित पालन करते हुए कलेक्टर श्री सोनी ने राजूराम को ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता (चेक) के साथ एक दुकान भी आबंटित की। वही ग्रामीणों की मांग पर विद्युत सब स्टेशन हेतु चिन्हाकित भूमि का निरीक्षण भी किया।

इसके अलावा कटे कल्याण में नेटवर्क बढ़ाने स्थित दोनों बीएसएनएल टावरों को  दिसंबर माह तक 4G करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एसबीआई बैंक की नवीन शाखा खोलने के निर्देश के पालन स्वरूप कलेक्टर द्वारा बैंक के सीनियर अधिकारियों की बैठक ली गई और उन्हे इसी वित्तीय वर्ष में नवीन शाखा खोलने हेतु  निर्देश दिए गए । घोषणा अनुसार कलेक्टर द्वारा कटेकल्याण मे मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु स्थल का भी निरीक्षण कर चयन किया गया, साथ ही दंतेश्वरी मंदिर में स्थल निरीक्षण कर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु निर्देश दिए।