दुलदुला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच हेतु कलेक्टर ने जांच टीम की गठित
May 26, 2022जांच में दोषी पाये जाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर जशपुर रितेश कुमार अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद दुलदुला की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित की है। जांच टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये गये है। जांच टीम मौके पर जाकर त्वरित जांच करेगी और घटना में संलिप्त पाए जाने वाले संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल रात्रि में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इसकी जांच के लिए जांच टीम गठित भी कर दी है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर एवं स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव देर रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में निरीक्षण हेतु पहूंचे थे। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर एवं विधायक के जाने के बाद कुछ तत्वों द्वारा अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मारपीट की गई। इस घटना के विरोध में दो चिकित्सकों द्वारा अपना स्तीफा बीएमओ को दिये जाने की प्रारंभिक सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है।