ब्रेकिंग: चार सदस्यीय जांच टीम करेगी दुलदुला स्वास्थ्य केन्द्र मामले की जांच…31 मई तक देगी जांच रिपोर्ट
May 26, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में पदस्थ चिकित्सकों के साथ 25 एवं 26 मई की दरम्यानी रात में तथाकथित रूप् से हुई मारपीट एवं दुर्व्यव्हार की घटना सोशल मीडिया एवं वेब पोर्टल के माध्यम से वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा 4 सदस्यीय जांच दल के गठन का आदेश जारी किया है जिसमें दल को 31 मई तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।
दुलदुला स्वास्थ्य केन्द्र मामले की जांच हेतु गठित दल की अध्यक्षता अपर जिला मजिस्ट्रेट जशपुर आई एल ठाकुर करेंगें। इस जांच दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर जशपुर योगेन्द्र श्रीवास एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर आर एन केरकेट्टा सदस्य के रूप में सम्मिलित है।
https://samdarshinews.com/दुलदुला-अस्पताल-में-डॉक्/