बड़ी खबर : महिला तहसीलदार से दुर्व्यवहार करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

बड़ी खबर : महिला तहसीलदार से दुर्व्यवहार करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

May 26, 2022 Off By Samdarshi News

महिला आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में भादवि की धारा 294, 323, 186, 353 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 211/22 हुआ पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 मई 22 को प्रार्थिया चन्दशीला तहसीलदार चांपा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सुकृता बाई निवासी कोटाडबरी चांपा द्वारा दोपहर 2:00 बजे तहसील कार्यालय चांपा में आकर अपनी जमीन की पर्ची बनाये जाने की मांग करने लगी. तहसीलदार द्वारा न्यायालय में लंबित प्रकरण की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात पटवारी द्वारा बनाया जाना बताया गया। इसी बात को लेकर सुकृता बाई गाली-गलौच करते हुये प्रार्थिया के साथ मारपीट एवं झूमा-झटकी कर तहसील कार्यालय से भाग गई थी।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चांपा में  अपराध क्रमांक 211/22 धारा 294, 323, 186, 353 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपिया सुकृता बाई को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 25 मई 22 को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक भुवनेश्वर तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, महिला आरक्षक शकुंतला नेताम, सरिता लहरें, शतरूपा ध्रुव, आरक्षक रोहित कहरा ने विशेष योगदान दिया।