पं.जे.एन.एम. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर : विशेषज्ञों ने गंभीर रूप से बीमार मरीजों का आई.सी.यू. में इलाज तथा गर्भवती महिला एवं बच्चों में क्रिटिकल केयर का प्रशिक्षण दिया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

निश्चेतना विभाग, पं.जे.एन.एम. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के तत्वावधान में यु.एस.ए. एप्रूव्ड, सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केअर मेडिसिन(एस.एस.सी. एम.)  द्वारा एक दिवसीय कोर्स का आयोजन विगत रविवार को सफलतापूर्वक किया गया। उपरोक्त कोर्स में छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 30 प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अधिष्ठाता, पं.जे.एन.एम. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर डॉ. तृप्ति नागारिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस कोर्स में मुख्यतः गंभीर रूप से बीमार मरीजों का आई.सी.यू. में इलाज, गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का कृत्रिम श्वास की मशीन में श्वांस देना, हृदयघात, ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर श्वांस की बीमारी तथा इसमें होने वाले लीगन इश्यूस, गर्भवती महिला एवं बच्चों में क्रिटिकल केयर, कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन एंड एयरवे मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल एवं एंटीबायोटिक्स का सही तरीके से उपयोग ताकि संक्रमण का रेजिस्टेंस ना हो, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त कोर्स में प्रशिक्षण हेतु अहमदाबाद से  डॉ. मिनेश मेहता, निश्चेतना विज्ञान विभा की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा जैन शाह, प्राध्यापक डॉ. जया लालवानी, क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश सुन्दरानी तथा एनएचएम एमडी (NHMMD) के डॉ. प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!