एक जून से नगर निगम राजनांदगांव द्वारा लगाया जाएगा जनचौपाल : कलेक्टर ने शासन की योजना के अनुरूप भूमि स्वामी हक में परिवर्तन हेतु आवेदन देकर लाभ लेने की अपील की

Advertisements
Advertisements

राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत बांटे गए पट्टों के भूमि स्वामी हक में परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित दर पर भूमि स्वामी हक का दिया जाएगा लाभ

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

एक जून से नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा सभी वार्डों में जनचौपाल लगाकर आम नागरिकों के आवेदन एवं समस्याओं का हरसंभव स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत बांटे गए पट्टों के भूमि स्वामी हक में परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित दर पर भूमि स्वामी हक का लाभ दिया जाएगा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शासन की योजना के अनुरूप भूमि स्वामी हक में परिवर्तन हेतु आवेदन देकर लाभ लेने की अपील की है। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने के पश्चात उन्हें भूमि पर मालिकाना हक मिल सकेगा। जिससे आवेदक भूमि स्वामी हक एवं उससे संबंधित अन्य लाभों से लाभान्वित हो सकेगें। आवेदक शिविर में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिक निगम के सभी वार्डों में 9.30 बजे से वार्डों के कलस्टर में जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। जनचौपाल के दो दिन पहले मुनादी के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!