मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की दिशा में एक नई पहल, मोहला विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक वजन मशीन हुई उपलब्ध, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली गति

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक मोहला में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों ने अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन उपलब्ध करवाया है। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के वजन का मापन भली-भांति किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में सुपोषण की दिशा में विशेष कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने बच्चों के सुपोषण के लिए जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनसामान्य को सहभागिता निभाने के लिए आव्हान किया है। इस एकजुटता के सार्थक परिणाम मिलने लगे हैं और समाज में सुपोषण के प्रति जागरूकता आई है। इसी कड़ी में मोहला विकासखंड में 100 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ग्राम पंचायतों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला के निर्देश के उपरांत ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराया है। ग्राम पंचायत का यह प्रयास सराहनीय है तथा इससे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में आवश्यक सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश ने बताया कि वजन मशीन प्राप्त होने के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों में सटीक वजन प्रत्येक सप्ताह लिया जा रहा है। इस सराहनीय प्रयास से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को गति प्राप्त हुई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!