छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : मांग पूरी न होने पर महारैली, कलम बंद काम बंद हड़ताल, अनिश्चिकालीन हड़ताल का दिया नोटिस
May 30, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
छत्तीसगढ़ के मान्यताप्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर चार चरण के आंदोलन के अंतर्गत आज प्रथम चरण के रूप में राजधानी सहित सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी कार्यक्रम के तारतम्य में आज फेडरेशन की कुनकुरी शाखा द्वारा भी आज सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस आंदोलन में सहभागिता की अपील की गई थी जिसके प्रतिसाद में राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित लगभग सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ब्लॉक ऑफिस परिसर में एकत्रित हुए। तत्पश्चात सभी एकसाथ एसडीएम कार्यालय की तरफ़ रवाना हुए। वहां पहुंचकर अपने अधिकारों के समर्थन में सभी ने नारा बुलंद किया और प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन एसडीएम कुनकुरी रवि राही को सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर द्वितीय चरण में 29 जून को रायपुर में महारैली, तृतीय चरण में पांच दिवसीय कलम बंद काम बंद हड़ताल और चतुर्थ चरण में अनिश्चिकालीन हड़ताल का नोटिस छत्तीसगढ़ शासन को दिया गया है। कार्यक्रम में कुनकुरी शाखा के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाई आर कैवर्त, उपाध्यक्ष अयोध किशोर गुप्ता, सचिव प्रभु श्रीवास्तव, दुलदुला शाखा से नरेश चौहान, रेशमा एक्का, लिपिक संघ के अध्यक्ष एस आर मेहर, संरक्षक टी आर यादव, रामेश्वर यादव, डी एन मिश्रा, कृषि विस्तार अधिकारी पैंकरा जी, राजस्व विभाग से बंजारे जी, कुजूर जी, नारद बरेठ सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।