किसानों का आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी तरीके से एटीएम जारी कर किसान सम्मान निधि का रकम निकालने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे एटीएम कार्ड एवं नकदी रकम हुई जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि रात्रि लगभग 02:30 बजे के आसपास बाराद्वार रोड स्थित एसबीआई एटीएम में 04 युवक पैसा निकाल रहे थे, जिसे काफी देर तक एटीएम में खड़े देख कर गार्ड सालिक राम गोंड को संदेह होने पर सक्ती पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल सक्ती पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवकों को घेराबन्दी कर युवकों से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम 01. चेतन प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष  2. जोगेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 30 वर्ष, 3. गुलेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 22 वर्ष, 4. खतपाल सिंह चन्द्रा उम्र 34 वर्ष सभी निवासी सारसडोल थाना मालखरौदा का होना बताये। उक्त व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध होने पर पूछताछ हेतु थाना लाकर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 288 नग एटीएम कॉर्ड व 4,95,800/- नकदी रकम, 03 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 100 नग जियो सीम बरामद किया गया।

आरोपियों से की गई पूछताछ में फिनो बैंक का खाता खोलने का आईडी होना, जिससे गांव-गांव घुमकर ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड लेकर उनके नाम से खाता खोलकर जारी एटीएम कार्ड को अपने पास रखना और जब खाते में पैसा आता है, तो उसको स्वयं निकाल कर अपने पास रख लेना, जिसकी जानकारी खाता धारक को भी नहीं होना बताया गया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही कर दिनांक 01 जून 22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक बीरबल राजवाड़े, नवीन पटेल, आरक्षक अनिल श्रीवास, भागवत श्रीवास, संतोश गबेल, विजय जोल्हे एवं थाना मालखरौदा की महिला आरक्षक धरमीन सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!