राजस्व जन चौपाल शिविर में एक माह में 1381 राजस्व प्रकरणों का निराकरण, कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर अभिलेख दुरूस्ती पूर्ण करने कहा, 15 जून से नियमित रूप से वर्षा रिपोर्ट भेजने दिए निर्देश

June 1, 2022 Off By Samdarshi News

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, प्रमाणीकरण, अभिलेख दुरूस्ती, किसान किताब वितरण, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र के प्रकरणों का किया गया निराकरण

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष राजस्व जन चौपाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। माह मई 2022 में मात्र 1 माह में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, प्रमाणीकरण, अभिलेख दुरूस्ती, किसान किताब वितरण, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र के कुल 1 हजार 381 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों को मैदानी स्तर पर किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा के ऑनलाईन प्रकरणों जिसमें आदेश पारित किया जा चुका है, उन सभी प्रकरणों का अभिलेख दुरूस्ती तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने कहा है। नामांतरण के बाद रिकार्ड दुरूस्ती एवं किसान किताब वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को 15 जून से नियमित रूप से वर्षा रिपोर्ट भेजने निर्देशित किया है। शासन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों के आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र के प्रकरण स्कूल में ही तैयार करने एवं उनमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने कहा है। आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के माध्यम से नालियों को साफ-सफाई पूरी कर लें। जहां बाढ़ क्षेत्र है, उसका पहले से चिन्हाकंन कर लिया जाये तथा बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन व बचाव संबंधी पूर्ण तैयारी तहसील स्तर पर कर ली जाएं।