स्कोडा फबिया कार में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध

Advertisements
Advertisements

तपकरा थाना द्वारा विगत 3 वर्षों में गांजा तस्करों के विरूद्ध कुल 7 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये आरोपियों से कुल 587.545 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई है

पुलिस अधीक्षक जशपुर तपकरा पुलिस टीम को देंगें पुरस्कार

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर, लम्बे समय से इस सीमांचल में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी रोकने में जशपुर पुलिस की सक्रियता निरंतर जारी है इसी कड़ी में शुक्रवार को वाहन द्वारा तस्कारी की जा रही गांजा की बड़ी खेप तपकरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई और आरोपियों पर कार्यवाही की गई। जशपुर जिले में विगत 3 वर्षों में मादक पदार्थ गांजा तस्करी के कुल 32 प्रकरणों में 53 आरोपियों से 1316.189 किलोग्राम कीमत लगभग 1,62,84,820 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24 सितम्बर 2021 शुक्रवार को पुलिस थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिली कि सुंदरगढ़ (ओडिसा) की ओर से एक काले रंग की स्कोडा फबिया कार क्रमांक डीएल 08 सीएन 5711 में दो व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते हुये दिल्ली, हरियाणा की ओर से लावाकेरा तपकरा रोड से होते हुये जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा की पुलिस टीम ने कोतेबिरा स्थित शिव मंदिर परिसर के पास नाकाबंदी कर लावाकेरा तरफ से आ रही स्कोडा फबिया कार को रोककर तलाशी लेने पर उक्त कार में सवार साजिद खान एवं सुनील राणा के कब्जे से छिपाकर रखे 10 पैकेट में 95 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार रूपये को पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त स्कोडा फबिया कार क्रमांक डीएल 08 सीएन 5711 तथा वाहन का कागजात, नगदी रकम 10 हजार रूपये मोबाईल सेट, ड्राईविंग लायसेंस को जप्त कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी साजिद खान से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया। उसके कथन में उक्त गांजा को विजय नगरम आंध्रप्रदेश निवासी एक व्यक्ति से खरीदना बताया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगण साजिद खान उम्र 31 साल निवासी एस 27 ए, 109 व्ही.पी. सिंह रेल्वे कालोनी तुगलकाबाद थाना पुल प्रहलादपुर जिला मेहरौली दक्षिणी दिल्ली एवं सुनील राणा उम्र 31 साल निवासी मकान नंबर पी 354 एसजीएम नगर नियर हाउसिंग बोर्ड 48 सेक्टर कुमारवाली गली फरीदाबाद थाना 4 नंबर फरीदाबाद (हरियाणा) को दिनांक 24 सितम्बर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यवाही में शामिल थाना तपकरा एवं लावाकेरा बेरियर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को नगद ईनाम देने की घोषणा भी की गई है। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, सहायक उप निरीक्षक रामजी साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक अजय लकड़ा, प्रधान आरक्षक पिछारू राम भगत, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक  दीपक बंजारे, आरक्षक अमित त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!