दिव्यांग छात्रा की मांग पर कनेचुर में खुलेगा हायर सेकण्डरी स्कूल, मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान की घोषणा
June 3, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर विधानसभा क्षेत्र के भानबेड़ा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम कनेचुर निवासी दिव्यांग छात्रा भावना साहू के आग्रह पर कनेचुर में हायर सेकण्डरी स्कूल खोलने की घोषणा की। भावना ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे कक्षा 10 वीं तक पढ़ चुकी है, उनके गांव में हाई स्कूल है। उसने आगे की पढ़ाई के लिए कनेचुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से हायर सेकंडरी स्कूल खोलने का निवेदन किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कनेचुर में हायर सेकंडरी स्कूल खोलने की घोषणा की। दिव्यांग छात्रा भावना साहू पैर से लिखती हैं।