विभिन्न प्रकरणों में उत्कृष्ट, त्वरित एवं उल्लेखनीय कर्तव्य-परायणता के लिए जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरूस्कार से किया गया सम्मानित.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना जांजगीर के चिटफंड के 7 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने,  अकलतरा पुलिस द्वारा असली सोना के नाम से नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाले,  एटीएम फ्राड करने वाले आरोपी को थाना सक्ती द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी रकम एवं 288 नग एटीएम कार्ड जप्त करने,  चौकी अड़भार द्वारा स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 नग मोटर सायकल बरामद करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरूस्कार से किया गया सम्मानित.

थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 352/18 एवं 138/21 धारा 420,34 भादवि 3,4,5  ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन (पाबंदी अधिनियम) 1978 तथा 6,10 छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के 07 साल से फरार आरोपी अमित सरकार को गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप उत्साहवर्द्धन हेतु थाना जांजगीर के उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास एवं प्रधान आरक्षक मोहन साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद ईनाम से भी पुरूस्कृत किया गया।

थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 213/22 धारा 379,34 भादवि के प्रकरण में असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले एवं रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर आरोपीगण सागर राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग एवं हीरा लाल यादव  उम्र 28 वर्ष चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोना, चांदी का जेवर कुल कीमती 7 लाख 50 रूपये एवं नगदी रकम 49 हजार, मोटर सायकल सीजी 06 जीएच 5325 कीमती 25,000/- रूपये जुमला कीमती 8 लाख 25 हजार रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर सराहनीय कार्य करने वाले निरीक्षक लखेश केंवट, निरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक गजालाल चंद्राकर, उपनिरीक्षक सनत मात्रे, सहायक उपनिरीक्षक विजय शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक नाजीर हुसैन, प्रधान आरक्षक – मनोज तिग्गा, आलोक शर्मा, लक्ष्मीकांत कश्यप, राजकुमार क्षत्री, अशोक यादव, आरक्षक – प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, विरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मन, प्रशांत चंद्रा, मनीष राजपूत, भुवनेश्वर साहू, विवेक सिंह एवं खगेश्वर राठौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नगद पुरूस्कार से भी पुरूस्कृत किया गया।

एटीएम फ्राड करने वाले आरोपी चेतन प्रकाश सिंह चंद्रा एवं 03 अन्य आरोपी निवासी सारसडोल के कब्जे से 288 नग एटीएम कार्ड, नकदी रकम 4,95,800/- रूपये, 01 नग मोबाईल एवं अन्य समाग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा (1-4) जाफौ, एवं धारा 409, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप उपनिरीक्षक बीरबल राजवाड़े, उपनिरीक्षक नवीन पटेल, आरक्षक भागवत श्रीवास, आरक्षक संतोष गबेल, आरक्षक विजय जोल्हे, आरक्षक कमलेश कुमार लहरे, आरक्षक अनिल श्रीवास एवं महिला आरक्षक धरमीन सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद ईनाम से भी पुरूस्कृत किया गया.

फरार स्थायी वारंटी संदीप महंत निवासी अड़भार को जूटमिल रायगढ़ से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से 9 मोटर सायकल कीमती 3,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जाफौ/धारा 379 भादवि के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उपनिरीक्षक नवीन पटेल, उपनिरीक्षक बीरबल राजवाड़े, प्रधान आरक्षक 333 पुष्पेन्द्र कंवर, आरक्षक जोगेश राठौर, उमेश साहू, अशोक साहू, मोतीगोपाल कंवर, सेतराम पटेल, राजेश साहू, रामकुमार यादव, दीपक साहू एवं सैनिक सुनील बरेठ को प्रशस्त्रि-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद ईनाम से भी पुरूस्कृत किया गया.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!