झोपड़ी में आग लगाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 5, 2022थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 224/22 धारा 506, 435, 436 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अकलतरा में आगजनी क्रमांक 9/22 की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि दिनांक 17 मई 2022 को आरोपी कन्हैया धृतलहरे निवासी अर्जुनी के द्वारा छूटको सोनी को टांगी दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये माचीस लेकर प्रार्थिया के पांच झोपड़ियो में आग लगा दिया. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 224/22 धारा 506, 435, 436 भादवि पंजीबद्ध किया गया.
आरोपी को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटनाकरित करना स्वीकार करने पर दिनाँक 05 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सहायक उप निरीक्षक नाजीर हुसैन, चंदन कोर्राम, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आलोक शर्मा, महिला आरक्षक रश्मि भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।