मुख्यमंत्री ने पत्नी और बेटे की गुहार पर दिए रिटायर्ड एनएमडीसी कर्मचारी पर कार्यवाही के निर्देश, कहा-न्याय मिलेगा बहनजी

June 5, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोदागांव भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रिटायर्ड एनएमडीसी कर्मचारी द्वारा पत्नी से धोखे से दस्तखत करा पत्नी और बेटे को उनके हिस्से से बेदखल करने के एक मामले में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सोनवती बघेल और उनके पुत्र राजू बघेल ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। सोनवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति एनएमडीसी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंने धोखे से उनका दस्तखत लिया और शासकीय दस्तावेजों में दूसरी महिला को अपनी पत्नी दर्शाया है। उनके बेटे राजू बघेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह मामला 2015 से लंबित है, अभी तक न्याय नहीं मिला है। उनके पिता बचेली में घर बनाकर वहीं रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तुरन्त निर्देश देते हुए कहा- आईजी साहब उसको पकड़ कर लाओ और इसका हिस्सा दिलवाओ। उन्होंने सोनवती को भरोसा दिलाते हुए कहा-न्याय मिलेगा बहनजी ।