संकल्प कुनकुरी क़े विद्यार्थी मेरिट में पहले स्थान पर अपना स्थान बनाएंगे तभी इसकी स्थापना सार्थक होगी : यू डी मिंज.

Advertisements
Advertisements

संसदीय सचिव यू डी मिंज ने संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में ली बैठक, शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन क़े लिए किया प्रेरित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज आज संकल्प कुनकुरी पहुंचे अधिकारीयों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक लेकर अच्छे प्रदर्शन क़े लिए शुभकामनायें दी और आने वाले वर्षो में बेहतर प्रदर्शन क़े लिए सभी को प्रेरित किया ।

उन्होंने संकल्प शिक्षण संस्थान में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में राज्य में मेरिट में स्थान बनाने और बेहतरीन प्रदर्शन करने पर  संकल्प के प्राचार्य और सभी शिक्षकों को बधाई दी.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से निरंतर संकल्प संस्थान का श्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए इसके लिए उन्होंने संकल्प क़े स्टॉफ को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल उनसे संपर्क कर अवगत कराएं। कुछ मांगें जो उनके समक्ष रखी गईं उन्हें उन्होंने तत्क्षण पूर्ण करने की पहल की। मुख्यमंत्री महोदय के दौरे के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियों का भी उन्होंने जायजा लिया।..उन्होंने कहा कि संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी का नाम रोशन किया है और मेरा विश्वास है कि हर वर्ष यहाँ से छात्र मेरिट में आएंगे और कुनकुरी को गौरवन्वित करते रहेंगे इसके लिए सभी अभी से कमर कस कर तैयारी कर ले सबसे अधिक ख़ुशी तब होगी जब यहाँ क़े छात्र छात्राएं मेरिट में पहले स्थान पर स्थान बनाएंगे तभी इसकी स्थापना सार्थक मानी जाएगी.

कार्यक्रम में एस डी एम कुनकुरी रवि राही, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर विद्युत विभाग राजेश लकड़ा, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग नंदराम भगत एवं वरिष्ठ समाजसेवी एस इलियास विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस आर साव, प्राचार्य संकल्प कुनकुरी वाई आर कैवर्त, संकल्प कुनकुरी के व्याख्याता अरविंद कुमार मिश्रा, नवनीत रमन नारंग ,श्रीमती अर्चना जेराल्ड तिर्की, श्रीमती प्रभा चौहान, छात्रावास अधीक्षक  सुमन तिर्की, संकुल समन्वयक देवनारायण राम सहित संकल्प कुनकुरी के सभी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!