कला जत्था टीम ने पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिकनीपानी, सराईटोला और काडरो में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की दी जानकारी
June 7, 2022जिले में कला जत्था के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजाओं का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जनसम्पर्क विभाग के दिशा-निर्देश में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिले के दूरस्थ अंचल के अंतिम छोर तक पहुंचाने के उदे्दश्य से जिले के चिनहांकित गांवों एवं हाट बाजारों में कला जत्था, स्थानीय बोली के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ योजनाओं पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल जिला जशपुर पुस्तिका, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज आरूग रायपुर कला जत्था दल द्वारा पत्थलगांव विकासखण्ड के चिकनीपानी, सराईटोला और काडरो के साप्ताहिक बाजारों में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार सामग्री निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
इसी प्रकार विगत दिवस अभिनट नाट्य फाउंडेशन रायपुर के कला जत्था नाचा दल के द्वारा फरसाबहार विकासखण्ड के तुमला, खुटगांव, गंझियाडीह में भी छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही विभिन्न योजनाओं पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल जिला जशपुर पुस्तिका, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया है।