सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हेतु 14 लाख 40 हजार की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति, तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रतिमाह करेंगे दो विजिट
June 8, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय जशपुर तथा सिविल अस्पताल पत्थलगांव में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हेतु आने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर के विजिट हेतु जिला खनिज न्यास निधि से 14 लाख 40 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय जशपुर व सिविल अस्पताल पत्थलगांव में तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रतिमाह में दो विजिट करेंगे। जिसमें वर्तमान में सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 8 जून 2022 को न्यूरो, स्पाईन, ऑर्थाेपैडिक, ईएनटी, जिला चिकित्सालय जशपुर में 18 जून 2022 को कार्डियोलॉजी, निस्थिसियालॉजी, पैथोलॉजी, ईएनटी, तथा 25 जून 2022 को न्यूरो, स्पाईन, ऑर्थाेपैडिक, जनरल सर्जरी तथा पत्थलगांव में 2 जुलाई 2022 को कार्डियोलॉजी, ऑपथोलमालॉजी एवं जनरल सर्जरी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।