पैसे लेन-देन के विवाद में अपने दोस्त एवं उसके भाई के ऊपर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 8, 2022आरोपी के विरुध्द थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 211/22 धारा 294, 506, 323 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिचंद काठौर उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 सिंचाई कालोनी अकलतरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपने दोस्त पवन विश्वकर्मा से पिछले वर्ष खाने एवं नास्ते में खर्च हुए रकम की मांग किया था.
पवन विश्वकर्मा अपने घर के पास प्रार्थी को देखकर गंदी गंदी गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहा था. तब पवन विश्वकर्मा के पिता उसे पकड़ कर घर ले गये फिर पवन विश्वकर्मा अपने घर से उस्तरा लेकर प्रार्थी को मारने कि कोशिश करने लगा तब प्रार्थी का भाई मेकचंद बीच-बचाव करने आया तो पवन ने हाथ में रखे उस्तरा से उसके हाथ, कंधा व पैर में वार किया और प्रार्थी के नाक के पास को चोट पहुचाया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 211/22 धारा 294, 506, 323 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में प्रार्थी के भाई के चोंट का मुलाहिजा कराने पर आहत को लगी चोट गंभीर प्रकृति का होना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 326 भादवि जोड़ी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी पवन विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी सिंचाई कालोनी अकलतरा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 07 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सहायक उपनिरीक्षक बलवंत घृतलहरे, आरक्षक विनोद मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।