गौ मांस बेचने का मामला : जशपुर जिले की सद्भावना बिगाड़ने और अशांत करने वाले असामजिक तत्वों के विरुद्ध हो कड़ी कारवाई- संसदीय सचिव
June 10, 2022जशपुर में गौ मांस खुलेआम बेचने की घटना की कड़ी निंदा की
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर नगर
जशपुर में गौ मांस बेचने के प्रकरण में संसदीय सचिव यू डी मिंज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जशपुर जैसी शांत जगह में जहर घोलने का काम कुछ असामाजिक तत्व कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए. जशपुर में गौ मांस खुलेआम बेचने की घटना की कड़ी निंदा करता हूँ. उन्होंने कहा कि जिले भर में गौ मांस बेचने वालों पर सख़्ती की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग रूटीन चेकिंग करें और इसकी खरीद बिक्री करने वालों के विरुद्ध करवाई की जाय. इस प्रकार का अनैतिक कार्य करने वाले आसामजिक लोगों को चिन्हित किये जाने को कहा है. उन्होंने कहा कि जशपुर में सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल हमेशा देखने को मिली है, यह हमारा पूर्वजों का बनाया हुआ संस्कार है जिसे बाहर से आये हुए लोग समझ नहीं पाते और भाई-चारा बिगाड़ने का काम करते है. ऐसे लोगों से सावधान रहना है और ऐसे लोगों की हरकतों पर ध्यान रखना है, जिससे कि आपस का प्रेम-भाव पूर्व की तरह बना रहे.
उन्होंने कहा की जो भी व्यक्ति जिले में हमारे सद्भावना और भाईचारा को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गौ मांस बेचने या तस्करी करने वाले आरोपियों के ऊपर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए