कमिश्नर ने किया गिरदावरी का निरीक्षण, प्रति तीन माह मे ग्राम चौपाल करवाने का दिया निर्देश

September 27, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

उत्तर बस्तर कांकेर, बस्तर संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र द्वारा तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम भैंसमुंडी पटवारी हल्का नंबर 27 एवं ग्राम कच्चे पटवारी हल्का नंबर 1 में गिरदावरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मोहित साहू, राजस्व निरीक्षक त्रिलोक ठाकुर, हल्का पटवारी गणेशा गोटा, संगीत पाले, रामेश्वर हिचामी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

गिरदावरी निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने हल्का पटवारियों को नियमित रूप से बी-1 का वाचन करवाने और प्रति तीन माह मे ग्राम चौपाल करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम चौपाल में नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिये।

ग्राम कच्चे के कुंती बाई पति अंकालू राम उर्वशा का पूर्व खाता विभाजन के अनुसार काश्त नहीं किये जाने कुंती बाई के द्वारा बताये जाने पर फसल कटाई के पश्चात राजस्व अभिलेख के अनुसार सही कब्जा बताने के लिए हल्का पटवारी गणेशा गोटा को कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया।