दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 16, 2022आरोपी रमेश टण्डन के विरुद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 140/ 2022 धारा 376 (2) द 506 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना मालखरौदा में दिनाँक 10 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बुआ का लड़का रमेश टण्डन के द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 376 (2) द 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से सम्बंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मालखरौदा द्वारा आरोपी के घर में गिरफ्तारी के डर से छुपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी रमेश टण्डन उम्र 27 वर्ष निवासी सपिया को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 16 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, उपनिरीक्षक आर.एल.टोण्डे, आरक्षक बलवंत चन्द्रा, रामा रात्रे, शत्रुधन जांगडे एवं परमेश्वर मिरी का सराहनीय योगदान रहा।