सट्टोरियों व जुआरियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, अलग-अलग कार्यवाही में कुल 7 आरोपियों के कब्जे से 17,330/- रूपये किये गए जप्त

June 17, 2022 Off By Samdarshi News

अलग अलग स्थानों पर रेड कर सट्टा व जुआड़ियों को मौके पर दबोचा गया

थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग कार्यवाही में कुल 7 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध, जुआ, सटटा, आबकारी एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के अंतर्गत जुआ, सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु सक्रिय मुखबीर तैनात किया गया है तथा दिनांक 16 जून 2022 को अलग अलग टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया, जो दौरान टाउन पेट्रोलिंग जुआ, सटटा, अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त पर इमलीछापर चौक मेन रोड किनारे रोड किनारे कुछ व्यक्ति लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी में सट्टा नंबर लिखकर सट्टा खेला रहा है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया. कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर नब्बोधन साई. लालबाबू यादव, केशव सराफ रंगेहाथ सट्टा-पट्टी लिखकर खेलाते पकड़े गये, जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम 1330/- रूपये, एक डाट पेन व सट्टा-पट्टी लिखा कागज को जप्ती व गिरफ्तारी कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खम्हरिया डम्पींग के पास कुछ जुआरी रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया जो मौके पर आरोपी 01. हरिराम साहू 02 परदेशी राम अहिरवार, 03. तुंगजध्वज सिंह, 04. युगेंद्र सागर पकड़े गये जिनके फड़ व पास से जुमला रकम 16000/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी फट्टी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप कुर्रे, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह व दिनेश कुमार डहरिया तथा आरक्षक- श्याम गबेल, पुष्पेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पटेल, अनुज सिंह, विशाल वर्मा की भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण –

01. लालबाबू यादव पिता स्व० श्री ब्रम्हदेव यादव साकिन इमलीछापर थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)

02. नम्बोधन साई पिता स्व० श्री भिक्कारी साई साकिन इमलीछापर चौक थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)

03. केशव सराफ पिता स्व० श्री गणेशराम सराफ साकिन इमलीछापर, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)

04. हरिराम साहू पिता लखन लाल साहू साकिन नेवसा थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)

05. परदेशी राम अहिरवार पिता तिरिध राम अहिरवार साकिन सीतामणी थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)

06. तुंगजध्वज सिंह पिता जवाहर सिंह साकिन विजय नगर दुरेना थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.).

07. युगेंद्र सागर पिता अम्बिका महत साकिन दुरेना थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)