मोटर सायकल चोरी कर उसके पार्ट्स को काटकर बेचने के फिराक में घूम रहे चार आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 19, 2022आरोपियों की कब्जे से प्लेटिना मोटर सायकल के पार्ट्स व घटना में प्रयुक्त स्कूटी की गई जप्त
आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा इस्तगासा क्रमांक 07/22 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379, 201, 34 भादवि के अंतर्गत थाना जांजगीर द्वारा की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 जून 2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि अमित चतुर्वेदी अपने साथी नितिन सार्वे के साथ चोरी की मोटर सायकल को काटकर कबाड़ी के पास बेचने के लिये शांति नगर जाने वाला है. जिसकी सूचना पर नया बस स्टैण्ड पास शांति नगर रोड के पास दबिश देकर अमित चतुर्वेदी एवं नितिन सार्वे को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दो-तीन माह पूर्व सिवनी मेला से बजाज प्लेटिना मोटर सायकल अपने साथी नागेश्वर उर्फ नागपाल मिश्रा के साथ चोरी करना बताया. उक्त मोटर सायकल को बिक्री नहीं होने पर पकड़ाने के डर से अपने साथी परदेशी बरेठ के साथ उसके घर में काटकर अलग-अलग करना बताया गया. आरोपियों के कब्जे से प्लेटिना मोटर सायकल के चेचिस, एलायव्हील, हेंडिल लिवर, शॉक-अप, मेन स्टेण्ड, कटा हुआ चेचिस, फूट रेस्ट, लेग गार्ड एवं अन्य सामान बरामद किया गया.
आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी नागेश्वर मिश्रा निवासी बीडी महंत उपनगर, अमित चतुर्वेदी एवं परदेशी बरेठ दोनों निवासी बीटीआई चौक जांजगीर तथा नितिन सार्वे निवासी आईबी रेस्ट हाउस के पीछे विद्या नगर जांजगीर को दिनाँक 19 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक दिलीप सिंह एवं आरक्षक सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।