सट्टोरियों व जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी : तीन आरोपी रंगे हाथ सट्टा-पट्टी लिखकर खिलाते पकड़े गये, हुई कार्यवाही
June 19, 2022थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत आरोपी रविकांत सारथी, मनोहर लाल सोनवानी, भीनाथ मिरी के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध, जुआ, सटटा, आबकारी एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के अंतर्गत जुआ, सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है. जो आज दिनांक 19 जून 2022 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग जुआ, सटटा, अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्ति पर टिमन किराना दुकान के पीछे गेवराबस्ती में कुछ व्यक्ति, लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी में सट्टा नंबर लिखकर सट्टा खेला रहा है. जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया.
कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर रविकांत सारथी, मनोहर लाल सोनवानी, भीनाथ मिरी सभी निवासी साकिन गेवराबस्ती थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) रंगे हाथ सट्टा-पट्टी लिखकर खेलाते पकड़े गये. जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम 1100/- रूपये, 02 डाट पेन, 01 पेंसिल व सट्टा-पट्टी लिखा कागज को जप्ती किया गया और गिरफ्तारी कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक संजय तिवारी, महेन्द्र चंद्रा व श्याम गबेल की भूमिका रही।