विधवा महिला के घर घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/2022 धारा 456,294,323,506 भादवि दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया/ पीडिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी की आज से 07 साल पहले इसकी शादी ग्राम सलौनी कला के चंद्र कुमार चंद्रा के साथ सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार हुआ था जिनके दाम्पत्य जीवन से 02 बच्चे है पीडिता के पति को सिकलिन बीमारी होने के कारण 03 साल पूर्व देहांत हो गया है तब से पीडिता अपने मायके ग्राम छपोरा में आकर रह रही हूं कि दिनांक 18.06.2022 के शाम 07.30 बजे लगभग पीडिता के पडोसी बुद्धु पठान उर्फ नियाज मोहम्मद ने पुरानी बात को लेकर पीडिता को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे यह मना किया तो बुद्धु पठान उर्फ नियाज मोहम्मद ने तुझे आज जान से मार कर खत्म कर दूंगा की धमकी देते हुए हाथ में डंडा लेकर पीडिता के घर अंदर आकर डंडा से मारपीट करने लगा। मारपीट से कई जगह चोटें आई है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/22 धारा 456,294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी(रापुसे) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी बुद्धु पठान उर्फ नियाज मोहम्मद पिता शेख सोनाऊ खान उम्र 55 साल साकिन छपोरा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा को दबिश देकर पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त घटना घटित करना स्वीकर किया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 19.06.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत, उप निरी. आर.एल.टोण्डे, आर. 51, 761, 589 का सराहनी भूमिका रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!