बाल दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ !

Advertisements
Advertisements

बाल अधिकारों के बारे में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर कोरबा जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज दिनांक 14 नवंबर 2022 बाल दिवस के अवसर पर किया गया।

संतोष सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बाल सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य स्कूल,  कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, रेलवे स्टेशन,  बस स्टैंड क्षेत्र, विभिन्न संस्थाओं,  बालगृह, छात्रावास,  हॉस्टल आदि में जाकर बाल अधिकारों के बारे में जागरूक करना,  सायबर ठगी, मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर जाकर जागरूक करने का है।

कार्यक्रम का समापन दिनांक 20 नवंबर 2022 को किया जाएगा, इस दिवस खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  रॉबिंसन गुड़िया, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित विद्यालयों से आए विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!